सौरबाजार. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना बैजनाथपुर सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर बेलहा गांव के पास बुधवार दोपहर को घटी. जानकारी अनुसार सौरबाजार थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी 60 वर्षीय बनारसी शर्मा अपने पुत्र छोटू कुमार के साथ बाइक से सहरसा जा रहे थे कि बेलहा गांव के पास सड़क किनारे खेल रहे एक बच्चे को धक्का मारकर गिर गये. जिसमें बच्चा एवं बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. बच्चा व बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है