25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम मेले के दौरान चोरी हुई बाइक, थाने में की शिकायत

मुहर्रम मेले के दौरान चोरी हुई बाइक

सिमरी बख्तियारपुर. मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र निवासी मो. तौकीर ने बख्तियारपुर थाना में मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत की है. मो तौकीर की मोटरसाइकिल उस समय चोरी हो गयी जब वह मुहर्रम मेला देखने के लिए अपने परिवार के साथ गये थे. घटना छह जुलाई को रात 10 बजे की बताई जा रही है. पीड़ित तौकीर ने बख्तियारपुर थाना में लिखित शिकायत में बताया कि वह अपने ससुराल सिमरी बख्तियारपुर माखन टोला स्थित ससुर साहब उद्दीन के यहां आये थे. वह अपने परिजनों के साथ मुहर्रम मेला देखने गये व अपनी मोटरसाइकिल चलितर मल्लिक के घर के सामने पक्की सड़क किनारे खड़ी कर दी. जब वह लगभग 11 बजे लौटे तो मोटरसाइकिल मौके से गायब थी. परिजनों के साथ काफी खोजबीन के बावजूद मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिला. पीड़ित का कहना है कि अज्ञात चोरों द्वारा उनकी बाइक चोरी कर ली गयी. उन्होंने थानाध्यक्ष से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. सड़क पर जलजमाव से जन आक्रोश चरम पर महिषी. मुख्यालय पंचायत महिषी उत्तरी के हृदय स्थली रामशाला के समीप राजनपुर कर्णपुर सड़क पर जलजमाव से ग्रामीणों में आक्रोश चरम पर है. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते बताया कि सड़क की जमीन पर कतिपय लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा है. संवेदक द्वारा महीनों पूर्व अंचलाधिकारी सहित वरीय अधिकारियों को लिखित सूचना दिए जाने पर सरकारी अमीन द्वारा सड़क की जमीन को चिन्हित किया गया. लाउडस्पीकर से अतिक्रमण कारियों को जमीन खाली करने की अपील पर भी किसी ने सड़क को अवैध कब्जा से मुक्ति नहीं दी. प्रशासन के लोग भी इस पर दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. सड़क किनारे जल निकासी के लिए नाली बनाने का भी कार्य स्वीकृत है. संवेदक भी प्रशासन की बेरुखी से खिन्न हो काम को पूरा किये बिना ही वापस जाने में ही भलाई समझी. स्थानीय लोगों ने मंत्री रत्नेश सादा को भी शिकायत करते निदान की मांग की थी. लेकिन पहल नहीं हो रहा. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पहल कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करा निर्माण पूर्ण कराए जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel