सहरसा. जिला शिक्षा कार्यालय से बाइक चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित कार्यालय कर्मी गौतम नगर वार्ड नंबर 11/16 निवासी रौशन कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर पार्किंग में मोटर साइकिल लगाकर कार्यालय गये. करीब आधे घंटे बाद आये तो देखा कि बाइक गायब है. बाइक काले रंग का हीरो स्पलेंडर था. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जिसमें नकाबपोश चोर द्वारा चोरी की जा रही है. हाल के दिनों में चोरों द्वारा कार्यालय परिसर में खड़ी बाइक को निशाना बनाया जा रहा है. इससे पूर्व चोरों द्वारा समाहरणालय, विकास भवन में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. कार्यालय परिसर से बार-बार बाइक चोरी की घटना के कारण कार्यालय कर्मी दहशत में हैं. सदर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. मारपीट का मामला दर्ज सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के कचहरी बोरा पट्टी निवासी मीना देवी ने सदर थाना में नामजद के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने बताया कि महाराणा प्रताप चौक निवासी देवकी देवी व मिश्री सादा बेवजह गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर लोहे के राॅड से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बचाने आयी बेटी के साथ भी आरोपित द्वारा मारपीट की गयी. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है