दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग सिमरी बख्तियारपुर . खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रतिनिधि व भाजपा नेता रितेश रंजन ने सोमवार को ऋतिक मौत मामले को लेकर गंभीर रुख अपनाते हुए मृतक के परिजनों से मुलाकात की. वे सुबह स्वयं ऋतिक के घर पहुंचे और उसकी शोकाकुल मां से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. रितेश रंजन ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि वे इस पूरे मामले पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखेंगे और ऋतिक को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जायेगी और मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जायेगी. इस दौरान रितेश रंजन ने खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा से ऋतिक के मां से फोन पर बात करायी, जिसमें सांसद वर्मा ने मृतक की मां से संवाद करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं और मामले में न्याय हर हाल में मिलेगा. इस मौके पर निर्मल ठाकुर, अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता, सुभाष चंद्रा, रौशन राज, अमित केशरवानी, रौशन गांधी, मोहन चौधरी, कैलाश पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है