मतदाता बचाओ अभियान के तहत महानगर राजद ने की बैठक
सहरसा. मतदाता बचाओ अभियान के तहत मंगलवार को महानगर राष्ट्रीय जनता दल की बैठक पूजा रिसोर्ट जिला परिषद में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता महानगर राजद जिलाध्यक्ष ई कौशल यादव ने की. बैठक में मुख्य संयोजक पटना से आये प्रदेश महासचिव सह कोसी प्रमंडलीय प्रभारी डॉ प्रेम कुमार गुप्ता ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर ने सब लोगों को मताधिकार दिया है. इस मताधिकार से एनडीए के इशारे पर गरीब गुरबा वोटर का नाम वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश रची गयी है. मतदाता पुनरीक्षण करना ही था तो एक वर्ष पूर्व कराया जा सकता था. साथ ही पटना से आये प्रदेश महासचिव अनुसूचित जाति राम सागर पासवान ने कार्यकर्ता को कमेटी बनाकर नगर निगम में वोटर वेरीफिकेशन निगरानी की कहा. वहीं मुख्य अतिथि सह वरीय मुख्यालय उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वोटर का वेरीफिकेशन राजद कार्यकर्ता अपने देख रेख में करायें. उन्होंने ने कहा कि पार्टी महानगर अध्यक्ष महानगर के वार्ड अध्यक्ष एवं पार्टी के बीएलए के माध्यम से सजग रह कर कार्य कराएं. पूर्व विधायक अरुण कुमार ने कहा कि राजद नगर निगम के राजद सिपाही कार्यकर्ता बूथ वार भ्रमण कर इस कार्य को अभियान के रूप में करें. बैठक में जिलाध्यक्ष मो ताहिर, प्रदेश महासचिव राजद धीरेंद्र यादव, राज्य परिषद सदस्य सुरेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष गीता यादव, जिलाध्यक्ष महिला गुंजन देवी, सविता देवी, जिला अध्यक्ष व्यवसाय प्रकोष्ठ कृष्ण मोहन चौधरी, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मो तंजीम अहमद, महासचिव महानगर रमेश शर्मा, प्रधान महासचिव युवा पवन शर्मा पान, प्रदेश महासचिव युवा सुमन कुमार सिंह, मो जमशेद, तेज नारायण यादव, गोविंद दास तांती, जिलाध्यक्ष युवा भरत यादव, ललटु यादव, मो युसुफ, टुनटुन शर्मा, डॉ कासीम, चिंटू कुमार गुप्ता, कुंदन यादव, मो महमूद आलम, मो इस्लाम, सुमन झा, सतीश साह, सतीश यादव, बिनोद यादव, संजय साह, वानेश्वर शर्मा, हरिलाल साह, श्यामदेव यादव, मो जुवैर आलम, प्रमोद यादव, शिवशंकर साह, मो तारीक, इंदल पासवान, डॉ योगेन्द्र यादव, मो अब्दुल नकीम, प्रमोद यादव, मो अब्दुल्ला सहित राजद नेता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है