सदर अनुमंडल अग्निशमन कर्मियों ने बैठक व मॉकड्रिल के माध्यम से किया जागरूक सहरसा . सदर अनुमंडल अग्निशमन विभाग द्वारा आग से जागरूकता को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अग्निशमन कर्मी रतन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को शबनम कुमारी, कुंदन कुमार, रौशन कुमार, अभिषेक कुशवाहा, मिथिलेश अमर सिंह ने कहरा प्रखंड के गायत्री वस्त्रालय खंतर चौक वार्ड संख्या 12, प्रकाश आटा मिल गांधी पथ वार्ड संख्या 14, आईसीआईसीआई बैंक, लाइफ इंश्योरेंस पूरब बाजार वार्ड संख्या 11, हटिया गाछी बाटा शोरूम वार्ड संख्या 28 गंडौल चौक वार्ड संख्या तीन पंचायत बघवा, भेलाही वार्ड संख्या दो पंचायत भेलाही, ब्रह्मपुर वार्ड संख्या 11, हेमपुर वार्ड संख्या आठ पंचायत कासिमपुर, थाना नवहाट्टा, सुहाथ वार्ड संख्या सात, गढ़िया वार्ड संख्या सात व नौ पंचायत सुहाथ, थाना सौरबाजार, महिसरहो वार्ड संख्या छह, सात, नौ व 10 प्रखंड महिषी में ग्रामीणों के बीच मॉक ड्रिल एवं बैठक के माध्यम से आग से सुरक्षा, बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी. जिसमें गैस सिलेंडर की आग, बिजली की आग, गांव की आग, झुग्गी-झोपड़ी की आग, बिड़ी सिगरेट की आग लगने पर क्या करें क्या नहीं करें के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही अग्निशमन सेवा का सरकारी संपर्क नंबर एवं लीफलेट वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है