22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: चलती कार के नीचे फंसी थी लाश 20 किलोमीटर तक घसीटा, सहरसा में दंपती की निर्मम हत्या से हड़कंप

Bihar: सहरसा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तेज रफ्तार कार ने दंपती को टक्कर मारी और शव को 20 किलोमीटर तक घसीटते हुए बोरे में भरकर 12 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Bihar: बिहार के सहरसा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सुबह टहल रहे एक बुजुर्ग दंपति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि महिला की लाश मौके से 30 मीटर दूर क्षत-विक्षत हालत में मिली. वहीं, कार चालक पति को 20 किलोमीटर तक घसीटता रहा और फिर शव को बोरे में भरकर दफना दिया.

चलती कार में फंसी थी लाश, वीडियो में सामने आया भयावह सच

घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चकला वार्ड नंबर 2 की है. मृतकों की पहचान 58 वर्षीय भरत राम और 55 वर्षीय श्यामा देवी के रूप में हुई है. इस खौफनाक वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार के नीचे शव फंसा हुआ साफ दिखाई दे रहा है. इसी वीडियो से पुलिस को सुराग मिला.

घसीटने के बाद बोरे में भर शव को किया गायब

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चालक ने पहले शव को कार में ही फंसे हालत में 20 किलोमीटर तक घसीटा. फिर सहरसा के शिवपुरी मोहल्ले में एक जानकार सुनील से बोरा लेकर शव को पैक किया और कनरिया थाना क्षेत्र के मटखौड़ा गांव ले जाकर एक 12 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया.

परिजनों का सड़क जाम और गुस्सा, मिला चेतावनी अल्टीमेटम

मामले में जब शव बरामद नहीं हुआ तो आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने NH-107 को करीब 4 घंटे तक जाम कर दिया. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक भरत राम का शव नहीं मिलेगा, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे और फिर से सड़क जाम करेंगे. पुलिस ने शाम 4 बजे तक का समय मांगा और दबाव में शव की खोज तेज की गई.

पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा

सदर SDPO आलोक कुमार ने बुधवार रात प्रेसवार्ता कर बताया कि केस को गंभीरता से लेते हुए CCTV फुटेज की मदद से कार और आरोपी की पहचान की गई. कार नंबर BR19 T-4571 को बरामद कर लिया गया है. शव की बरामदगी मटखौड़ा से की गई, जहां आरोपी ने जेसीबी से खुदवाकर गड्ढे में शव छिपाया था.

सहायक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य चालक अब भी फरार

पुलिस ने शव को छुपाने में मदद करने वाले सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी कार चालक फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. FSL टीम ने घटनास्थल से ब्लड सैंपल और अन्य सबूत भी इकट्ठा किए हैं.

Also Read: बिहार में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का खतरा, इन 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी

BSP नेता ने कहा – ये हादसा नहीं, हत्या है

बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के जिला अध्यक्ष संतोष राम ने कहा कि यह कोई सड़क हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या है. उन्होंने उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel