पतरघट. कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने विद्युत उर्जा चोरी के मामले में थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर एक व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया है. कनीय विद्युत अभियंता स्वराज आनंद ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि विद्युत उर्जा चोरी की रोकथाम के छापेमारी दल में उनके अलावा रवि कुमार सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सोनवर्षा, कनीय सारणी पुरुष राजकुमार सिंह, मानव बल बिट्टू कुमार ने पतरघट पंचायत स्थित वार्ड 4 के निवासी विलास कुमार पिता राजेन्द्र साह का आटा चक्की एवं मसाला पीसने की मशीन में मीटर बायपास कर विद्युत उर्जा चोरी करने से एनबीपीडीसीएल को राशि 2,56,444 की क्षति होने के मामले में मामला दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है