सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती वार्ड 28 निवासी रौशन प्रवीण के घर में आरोपित द्वारा मारपीट करने व लूटपाट करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि मो फैयाज, मो आजाद, मो हारुण, मो अफरोज सहित आठ दस लोगों ने ग्रिल तोड़कर घर में जबरन घुसपैठ का कोशिश किया. हमलावरों ने गाली-गलौज करते गेट खुलवाया व महिलाओं के साथ अश्लील व्यवहार किया. रौशन प्रवीण ने बताया कि आरोपितों ने उसे जबरन निर्वस्त्र करने की कोशिश की व जान से मारने की धमकी दी. घर में रखे नकद पांच हजार रुपये, गहने लूट लिया. विरोध करने पर हमलावरों ने दबाव बनाने की कोशिश की व धमकाया कि किसी ने पुलिस को सूचना दी, तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है