पतरघट. पस्तपार थाना में कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने विद्युत उर्जा चोरी के मामले में आवेदन देते 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है. दिये आवेदन में कनीय अभियंता स्वराज आनंद ने कहा है कि शनिवार को विद्युत उर्जा चोरी रोकथाम के लिए छापेमारी दल में उनके अलावा बंतोष कुमार सहायक अभियंता (एसटीएफ) सहरसा, कनीय सारणी राजकुमार सिंह, मानवबल विक्रम कुमार गुप्त सूचना के आधार पर भजनपटी निवासी मनोज मालाकार, अशोक मालाकार, घनश्याम यादव, किरण देवी, पामा गोठ निवासी ब्रजेश कुमार बाबुल, कैली देवी, बद्री सादा, छोटू सादा, जीरबा निवासी सत्यभामा देवी, कैलाश मंडल के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 व अन्य सुसंगत धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है