सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के बंफर चौक वार्ड नंबर 16 में किराये के मकान में चोरी का मामला सामने आया है. पीड़िता सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपरहा वार्ड नंबर 9 निवासी नेहा कुमारी ने इस संबंध में सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. नेहा कुमारी ने बताया कि वह अपने तीन बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती है. बीती रात करीब साढ़े 3 बजे नींद खुली तो उन्होंने देखा कि घर के भीतर एक अनजान व्यक्ति मौजूद था. उन्हें देखते ही वह दीवार फांदकर फरार हो गया. शोर मचाने के बावजूद चोर भागने में सफल रहा. घर की तलाशी लेने पर पता चला कि बक्से में रखा 15 भरी चांदी का पायल, 10 हजार नकद रुपये व तकिए के नीचे रखा एक मोबाइल व चार्जर चोरी हो चुका है. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा कैद हुआ है. उसकी पहचान की जा चुकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चार लीटर देसी शराब बरामद सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा कचहरी ओपी गश्ती पुलिस टीम ने रविवार को चार लीटर देसी शराब बरामद किया. पुलिस कार्रवाई में शराब कारोबारी भागने में सफल रहा. सोनवर्षा कचहरी ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि अमरपुर गांव के शर्मा टोला स्थित करेला के खेत में एक व्यक्ति अवैध चुलाई शराब लेकर उनकी खरीद बिक्री कर रहा है. सूचना पर छापेमारी की गयी. पुलिस को देख कारोबारी फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने मौके से चार लीटर देसी शराब बरामद किया गया. मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है