22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बृज बिहारी प्रसाद के नेतृत्व में वैश्य समाज संगठन हुआ मजबूत : मोहन साह

वैश्य रत्न व पूर्व मंत्री स्व बृज बिहारी प्रसाद की 76वीं जयंती समारोह रविवार को वैश्य समाज द्वारा मनायी गयी.

वैश्य समाज ने मनायी पूर्व मंत्री स्व बृज बिहारी प्रसाद की जयंती

सहरसा. वैश्य रत्न व पूर्व मंत्री स्व बृज बिहारी प्रसाद की 76वीं जयंती समारोह रविवार को वैश्य समाज द्वारा मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता करते वैश्य समाज जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने कहा कि स्व बृज बिहारी प्रसाद वैश्य रत्न के नाम से वैश्य समाज के लोगो के बीच जाने जाते थे. उनके नेतृत्व में वैश्य समाज ने पूरे बिहार में अपने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का काम किया. वैश्य समाज उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन चौधरी ने कहा कि आज वे जिंदा रहते तो बिहार में वैश्य समाज के लोगो समाजिक, राजनीतिक रूप से और मजबूत होते. नगर अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने कहा कि संगठन बृज बिहारी प्रसाद के ही देन है. सुरेंद्र साह ने कहा कि स्व बृजबिहारी प्रसाद की प्रासंगिकता इसलिए नहीं है कि वो किसी विशेष जाति से ताल्लुक रखते थे. मीडिया प्रभारी नीरज राम उर्फ़ सोनू गुप्ता ने कहा कि वो वैश्य से ज्यादा पिछड़े समाजों के नेता थे. संजय साह ने कहा कि पिछड़े समाज को पढ़ने-लिखने को प्रेरित किया साथ ही उन्हें आत्मिक ताकत दी. शांति साह ने कहा कि वो लाठी में तेल पिलाने से ज्यादा कलम को ताकतवर बनाने की बात करते थे. राजीव कुमार ने कहा कि वे पिछड़ों एवं वंचितों के सर्वमान्य नायक थे. जयंती समारोह में कृष्णमोहन साह, मनोज मिलन, राजेश साह, मनीष कुमार, मनोज साह, शशि सोनी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते बृज बिहारी प्रसाद के आदर्श पर चलकर समाज को संगठित करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel