चार जिले में होगा आयोजन
सहरसा. मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों को जागरूक करने के लिए बुधवार को राजद के वरीय नेता रघुनाथ प्रसाद यादव ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना किया. रथ यात्रा सहरसा से शुरू होकर मधेपुरा, खगड़िया एवं बेगूसराय जिला के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरेगी. रथ यात्रा के शुभारंभ मौके पर आयोजन समिति मुख्य संरक्षक सह सचिव सुशील कुमार यादव उर्फ बबलू ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रत्येक जिला में बेगूसराय में 10 अगस्त को, खगड़िया में 17 अगस्त को, सहरसा में 24 अगस्त को एवं मधेपुरा में 31 अगस्त को होगी. प्रतियोगिता में 16 सौ मीटर दौड़ आयोजित की जायेगी, जिसमें रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ्त रखा गया है. दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को 16 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है. दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना आधार कार्ड, फोटो एवं मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा. प्रत्येक जिला में दौड़ उस जिले में नजदीक के मैदान में आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि रथ यात्रा के माध्यम से चारों जिलों में एथलीट धावक खिलाड़ियों को जागरूक किया जायेगा. जिसमें पहले दिन रथ यात्रा मत्स्यगंधा रिजॉर्ट से प्रारंभ होकर रक्त काली मंदिर मत्स्यगंधा होते कचहरी चौक, आरन चौक, सत्तरकटैया बाजार, मकुना, पुरीख बाजार, बिहरा बाजार, शाहपुर, चंद्रयान बलुआहा पुल, सत्तर, नौला, बकुनिया, महिषी मां तारा स्थान, बनगांव, सिहौल, सिसई, अगवानपुर, शाहपुर पशुपालन चौक होते वापस लौट जायेगी. दूसरा दिन नया बाजार से शुरू होकर सौर बाजार, अमरपुर सुलिंदाबाद को जायेगी. इसी तरह से तीसरे, चौथा एवं पांचवें दिन जागरूकता रथ यात्रा का कार्यक्रम चलता रहेगा. इसके बाद जिला स्तर पर दौड़ का आयोजन किया जायेगा. ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि फाइनल के प्रथम विजेता को बाइक दी जायेगी. जबकि दूसरे से लेकर दसवें स्थान तक के धावक को साइकिल इनाम में दिया जायेगा. इसके अलावे कई प्रकार का इनाम रखा गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि हेंब्रम, अरविंद कुमार, प्रिंस कुमार, मन्नू यादव, रिंकू कुमार सहित अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है