22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी-तूफान में एस्बेस्टस का टुकड़ा सिर पर चुभने से बच्चे की मौत

आंधी-तूफान में एस्बेस्टस का टुकड़ा सिर पर चुभने से बच्चे की मौत

सलखुआ . सोमवार की रात अचानक आयी आंधी तूफान के प्रभाव से प्रखंड के कई गांवों में भीषण तबाही दिखी. इस तुफान में एक किशोर की मौत भी हो गयी. जबकि कई जख्मी का इलाज जारी है. मिली सूचना के अनुसार सलखुआ के बनकट्टी गांव में सोमवार की रात आयी तेज आंधी-बारिश में एक छप्पड़ से उड़ा एस्बेस्टस का टुकड़ा एक सोये किशोर के सिर में धंस गया. जिससे बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रमेश चौधरी के 13 वर्षीय बेटे लवकुश कुमार के रूप में हुई है. घटना रात करीब 8 बजे अचानक आयी आंधी एवं तूफ़ान से शुरू हुई. जिसमें रमेश चौधरी के घर का एस्बेस्टस उड़ गया. जिसके टुकड़े ने सोये एक किशोर की जान ले ली और गृह स्वामी को बुरी तरह जख्मी कर दिया. रमेश चौधरी का पैर एस्बेस्टस के टुकड़े से घायल हो गया. जिसका इलाज जारी है. स्थानीय लोगों ने जख्मी लवकुश व उसके पिता को सलखुआ अस्पताल पहुंचाया. वहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया. परिजन ने बताया कि एस्बेस्टस का टुकड़ा सिर में घुसने से अत्यधिक खून बह गया. कोपारिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार उर्फ भिन्सी ने बताया कि आंधी तूफान के अचानक आने के बाद क्षेत्र में कई घर उजड़ गये. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी. तेज हवा से बिजली पोल गिरने से आपूर्ति बाधित है. लेकिन कई परिवार वालो की झोपड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है. अचानक घटी घटना से घर में कोहराम मच गया. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel