सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र स्थित शर्मा चौक के निकट स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्रों के लिए यह गर्मी की छुट्टियां खास बन गयी हैं. स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण पर पूर्वोत्तर भारत के खूबसूरत राज्य असम ले जाया गया है. स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद भगत के नेतृत्व में दर्जनों बच्चे असम के राजधानी गुवाहाटी पहुंचे हैं. इस शैक्षणिक यात्रा के दौरान छात्र असम की प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति एवं ऐतिहासिक स्थलों से रूबरू हो रहे हैं. डायरेक्टर ने बताया कि इस यात्रा में स्कूल के शिक्षक भी शामिल हैं. जो बच्चों की देखरेख के साथ उन्हें विभिन्न स्थलों की जानकारी भी दे रहे हैं. बच्चे असम के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट्स जैसे कामाख्या मंदिर, उमानंद द्वीप, काजीरंगा नेशनल पार्क जैसे स्थलों की सैर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रकार की शैक्षणिक यात्राएं बच्चों में नई चीज़ों को जानने की उत्सुकता एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती है. वहीं बच्चे भी इस यात्रा को बेहद आनंददायक एवं सीखने योग्य अनुभव बता रहे हैं. स्थानीय लोगों एवं अभिभावकों ने भी स्कूल के इस पहल की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है