28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों ने खुलकर रखी अपनी समस्याएं और अपेक्षाएं

बच्चों ने खुलकर रखी अपनी समस्याएं और अपेक्षाएं

कपिलेश्वर दिलमनी उच्च विद्यालय, धरारा में ग्राम स्तरीय बाल सभा का आयोजन नवहट्टा. मुरादपुर पंचायत अंतर्गत कपिलेश्वर दिलमनी उच्च विद्यालय धरारा में शुक्रवार को ग्राम स्तरीय बाल सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया राहुल झा ने की. विद्यालय के समस्त शिक्षक व सैकड़ों बच्चों ने इस बाल केंद्रित संवाद में उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई. बाल सभा में शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों के समग्र विकास व पंचायत सरकार की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बच्चों ने अपनी समस्याएं और अपेक्षाएं खुलकर रखी. जिन्हें पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने गंभीरता से सुना एवं विचार किया. मुख्य विमर्श बिंदुओं में विद्यालय कक्षाओं में पंखा, बिजली और शौचालय की समुचित व्यवस्था, विद्यालय भवन की मरम्मत व चाहरदीवारी के निर्माण की आवश्यकता, खेल मैदान का विकास व रखरखाव, समय पर पाठ्यक्रम की पूर्णता के लिए शिक्षक व्यवस्था, बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता पर जागरूकता तथा पंचायत स्तर पर बच्चों के सुझावों को विकास योजनाओं में सम्मिलित करने जैसे मुद्दे शामिल रहे. सभा में गुनगुन कुमारी, छोटी कुमारी, गुंजन कुमारी सहित कई छात्र-छात्राओं ने आत्मविश्वास के साथ अपने विचार रखे. उन्होंने बेहतर शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, सड़क व शौचालय की सुविधा, खेलकूद और लाइब्रेरी जैसी आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने की मांग की. मुखिया राहुल झा ने कहा कि बाल सभा बच्चों की आवाज है. पंचायत सरकार की यह प्राथमिक जिम्मेदारी है कि उस आवाज को सुना जाए, .समझा जाए और उस पर कार्य किया जाए. उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों की सभी मांगों को पंचायत की अगली बैठक में प्रमुखता से शामिल किया जायेगा. सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक विद्यालय एवं पंचायत भवन में नियमित रूप से बाल सभा का आयोजन किया जायेगा. बच्चों के विचार पंचायत की विकास योजनाओं का हिस्सा बनेंगे. आगामी बाल सभाओं में साहित्य, स्वास्थ्य व खेल जैसे विषयों पर कार्यशालाएं आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम के अंत में बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं बाल अधिकारों से जुड़ी जानकारी दी गयी तथा सभी प्रतिभागियों को उनके सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया. यह बाल सभा न केवल बच्चों की आवाज को मंच देने का अवसर बनी. बल्कि उन्हें भविष्य का जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल भी सिद्ध हुई. कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव विजय पासवान, कार्यपालक सहायक प्रभास कुमार, डीएफओ पिरामल फाउंडेशन से आलोक कुमार, अखिलेश कुमार की विशेष उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel