23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

बच्चों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

किलकारी बिहार बाल भवन में पर्यावरण दिवस को लेकर मनाया गया चित्रकला उत्सव, दर्जनों सरकारी व निजी विद्यालय के बच्चों ने लिया भाग सहरसा . किलकारी बिहार बाल भवन में शनिवार को चित्रकला उत्सव मनाया गया. यह उत्सव आगामी पांच जून को आने वाले पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए मनाया गया. इस उत्सव में लगभग 60 विद्यालयों के बच्चे सम्मिलित हुए. जिसमें 49 सरकारी एवं 11 निजी विद्यालयों की संख्या रही. इस मौके पर बच्चों को दो कैटेगरी में बांटा गया एवं उनके बीच चित्रकला प्रतियोगिता करायी गयी. प्रथम कैटेगरी में वर्ग तीन से सात तक के बच्चे सम्मिलित हुए. जिनके चित्रकला का विषय पक्षियों की दुनिया रखा गया. द्वितीय कैटेगरी में वर्ग आठ से 10 तक के बच्चे सम्मिलित हुए. जिनका विषय पर्यावरण की दुनिया रहा. बच्चों के साथ इस प्रतियोगिता को लेकर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों में भी काफी उत्साह देखा गया. वे बच्चों को बाल भवन लाकर बहुत खुश थे एवं उन्होंने अपनी प्रसन्नता जताते कहा कि इस प्रकार की संस्था का यहां होना बहुत आनंद की बात है. जहां बच्चों को सृजनात्मक बनाने के लिए प्रशिक्षण से संबंधित हर प्रकार की सुविधा के साथ निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती ने इस उत्सव का उद्देश्य बताते कहा कि पांच जून को हम पर्यावरण दिवस के तौर पर मनाते हैं. इस उत्सव के माध्यम से हम बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना चाहते हैं. जिससे बच्चे अपने पर्यावरण को सुरक्षित एवं सुसज्जित रखने के लिए क्षमता वर्धन कर सके. पर्यावरण में रहने वाले जीव-जंतुओं, पक्षियों एवं पेड़-पौधों की सुरक्षा के लिए योजनाएं बना सके. कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल भवन के बच्चों, कार्यालय कर्मियों, प्रशिक्षकों एवं अन्य सहायक कर्मियों का जितना योगदान है. उतना ही सहयोग विद्यालयों के बच्चों एवं प्रधानाध्यापकों का भी रहा. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से संबंधित पुरस्कार वितरण समर कैंप के समापन 22 जून को किया जायेगा. मौके पर किलकारी के सभी कार्यालय कर्मी एपीओ मधु कुमारी, सीआरपी सोनम कुमारी, एएओ विश्वविजय झा, नामांकन प्रभारी मौसमी कुमारी सहित सभी प्रशिक्षक, प्रशिक्षिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel