23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन की दूसरी सोमवारी को ले बाबा मटेश्वर धाम में चला सफाई अभियान

सावन मास की दूसरी सोमवारी को लेकर बाबा मटेश्वर धाम, कांठो में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए बुधवार को बड़े पैमाने पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया.

सिमरी बख्तियारपुर. सावन मास की दूसरी सोमवारी को लेकर बाबा मटेश्वर धाम, कांठो में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए बुधवार को बड़े पैमाने पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया. यह विशेष स्वच्छता कार्यक्रम मटेश्वर धाम मंदिर परिसर समेत उसके आसपास के रास्तों और सड़कों पर केंद्रित रहा. नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के सफाई कर्मियों की टीम ने इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभायी. सुपरवाइजर संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों सफाई कर्मियों ने मंदिर के मुख्य परिसर, प्रवेश द्वार, बरामदे, आसपास की गलियों और कांवरिया पथ की विशेष सफाई की. इस दौरान मंदिर परिसर में जमा कचरा, सूखे पत्ते, कीचड़ और गंदगी को हटाकर वातावरण को पूरी तरह स्वच्छ और श्रद्धालु-हितैषी बनाया गया. इस मौके पर सुपरवाइजर संजीव कुमार सिंह ने कहा कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में स्वच्छता सर्वोपरी है. नगर परिषद के निर्देश पर हमलोगों ने मंदिर के चारों ओर साफ-सफाई सुनिश्चित की है. सोमवारी तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा. स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की है और उम्मीद जतायी है कि बाबा मटेश्वर धाम में सावन की हर सोमवारी को ऐसी ही व्यवस्थाएं बनी रहेगी. गौरतलब है कि बाबा मटेश्वर धाम सहरसा जिले का एक प्रसिद्ध शिव मंदिर है, जहां सावन के महीने में हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं. आगामी सोमवारी को लेकर मंदिर समिति, प्रशासन और नगर परिषद तीनों स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel