कहरा. सीओ सौरभ कुमार द्वारा अपने ही महिला कर्मी पर अभद्र भाषा का उपयोग कर प्रताड़ित करने के शिकायत के बाद समाहरणालय संघ और बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के द्वारा सीओ सौरभ कुमार के विरुद्ध उग्र आंदोलन करने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया. इसके बाद देर शाम सीओ द्वारा महिला कर्मी से माफी व दोबारा अपने किसी अन्य अधीनस्थ कर्मियों से भी दुर्व्यवहार नहीं करने की बात कहने के बाद समाहरणालय संघ एवं बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सदस्यों के साथ समझौता के बाद विवाद को खत्म किया गया. इसके बाद कहरा अंचल एवं प्रखंड कर्मियों ने बुधवार से अपने नियमित कार्यों में लग गये. मालूम हो सोमवार को सीओ सौरभ कुमार द्वारा अपने ही अधीनस्थ महिला कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करने के बाद मंगलवार को कार्यालय पहुंचे. अंचल और प्रखंड कर्मियों ने सीओ सौरभ कुमार के रवैये के विरोध में आक्रोश प्रकट कर सीओ सौरभ कुमार पर कार्रवाई नहीं होने पर अंचल और प्रखंड कर्मियों द्वारा अपने अपने स्तर का कार्य बंद कर देने चेतावनी दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है