महापौर, उप महापौर व नगर आयुक्त ने निगम के अतिक्रमित जमीन का लिया जायजा
सहरसा. नगर निगम सभागार में बुधवार को महापौर बैन प्रिया की अध्यक्षता में साधारण बैठक आहूत की गयी. बैठक में जिलाधिकारी दीपेश कुमार, उप महापौर उमर हयात, निगम आयुक्त प्रभात कुमार झा जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी अमित कुमार सहित अन्य निगम पार्षद एवं पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में जिलाधिकारी ने नव निर्वाचित निगम पार्षद वार्ड नंबर 19 अनुप्रिया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. बैठक के बाद महापौर, उप महापौर एवं नगर आयुक्त ने सूर्या हॉस्पिटल के पास नगर निगम की अतिक्रमित जमीन एवं सदर अस्पताल में प्रस्तावित वृद्धजन आश्रय स्थल का जायजा लिया. महापौर ने कहा कि वे सभी नगर निगम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. उप महापौर ने कहा कि नगर निगम की अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम के पास विकास कार्य करने का असीमित संसाधन एवं संभावना है. जिसको धरातल पर उतारा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है