सहरसा. केएलएस कॉलेज नवादा के प्राध्यापक प्रो शिवचंद्र चौरसिया पर जानलेवा हमले पर एमएलटी कॉलेज शिक्षक संघ सचिव डॉ संजीव कुमार झा ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि सम्पूर्ण शैक्षिक समुदाय एवं ज्ञान के मंदिर पर हमला है. मगध विश्वविद्यालय में थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में प्रो शिवचंद्र के द्वारा की गयी सख्ती की वजह से उन पर हमले की आशंका व्यक्त की जा रही है. राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये दिन इस तरह की निंदनीय खबरें आ रही हैं जो बिहार की उच्च शिक्षा में बदलाव के लिए प्राध्यापकों द्वारा किये जा रहे प्रयास को रोकने की साजिश है. ऐसे कृत्य से शिक्षकों में भय का वातावरण व्याप्त है. डॉ संजीव ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलानुशासक एवं केएलएस कॉलेज नवादा के केंद्राधीक्षक से पीड़ित शिक्षक के समुचित इलाज, सुरक्षा एवं दोषियों के खिलाफ त्वरित व सख्त कार्रवाई की मांग की. जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो. साथ ही शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की. डॉ संजीव ने शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों एवं समाज के जागरूक नागरिकों से अपील किया कि सभी एकजुट होकर ऐसे कृत्यों का विरोध करें एवं शिक्षकों की गरिमा को बनाए रखने में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है