पतरघट. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मतदाता सूची की संपुष्टि कर दी है. बीडीओ आलोक कुमार ने बताया कि 20 एवं 21 जुलाई को सभी बीएलओ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बूथ लेबल एजेंटों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की. जिसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों का गहन अवलोकन कर समीक्षा के बाद मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों की संपुष्टि कर दी. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 96 मतदान केंद्रों का किए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों में 95 हजार 972 कुल मतदाता में 84 हजार 595 मतदाता का गणना प्रपत्र अपलोड किया गया है. जिसमें एक हजार 10 अनुपस्थित पाये गये है. उन्होंने बताया कि चार हजार 837 मतदाता स्थायी रूप से पलायन कर गये है. उन्होंने बताया कि दोहरी प्रविष्टि वाले एक हजार 152 मतदाता पाये गये है, जबकि तीन हजार 200 मतदाता मृत पाये गये हैं. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य ससमय पूर्ण करने के लिए 96 बीएलओ व सहायक बीएलओ सहित 11 बीएलओ सुपरवाइजर लगाये गये हैं. उक्त कार्यो की मॉनीटरिंग उनके अलावे प्रभारी सीओ खुशबू कुमारी, आरओ जयंती झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड उद्यान पदाधिकारी द्वारा लगातार की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है