30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस कुर्बानी देने को तैयार : तारानंद

संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस कुर्बानी देने को तैयार : तारानंद

जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ के द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन सत्तरकटैया. प्रखंड क्षेत्र स्थित मेनहा गांव में रविवार को जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ के बैनर तले संविधान की रक्षा व आंबेडकर के सम्मान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष महावीर राम की अध्यक्षता व इंटक अध्यक्ष सत्यनारायण चौपाल के संचालन में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एआईसीसी सदस्य डॉ.तारानंद सादा ने कहा कि महात्मा गांधी, पंडित नेहरू व आंबेडकर जैसे महापुरुषों का भाजपा द्वारा नित्य अपमान जनक टिप्पणी की जाती है. यह अपमान कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि महापुरुषों के सम्मान व संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस सबकुछ कुर्बान कर सकती है. डॉ सादा ने कहा कि आधुनिक भारत की नींव नेहरू जी ने रखी थी. उनके ही विजन का परिणाम आज का भारत है. गांधी व नेहरू जैसे महापुरुषों को ही भारत की एकता अखंडता, धर्म निरपेक्षता, आपसी बंधुत्व, प्रेम भाईचारा के साथ भेदभाव रहित विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से संविधान के प्रारूप समिति में सदस्य बनाया गया और बाबा साहेब को प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया. उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने न केवल दलितों के लिए बल्कि असमान सामाजिक व्यवस्था और शोषित वर्ग के लिए भी मानवाधिकारों के लिए एक योद्धा के रूप में काम किया. प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने संविधान को इस तरह से डिजाइन किया कि कानून के सामने सभी नागरिक समान हो. भाजपा गोडसे के विचारों से ओत-प्रोत है. इसका प्रमाण है आजादी के 75 वर्ष बाद भी रघुपति राघव राजा राम ईश्वर अल्लाह तेरो नाम से परहेज़ है. जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने संकल्प लिया कि महापुरुषों का अपमान व संविधान के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सड़क से संसद तक के आंदोलन में साथ खड़े रहेंगे. इस विचार गोष्ठी को कई विद्वतजनों ने संबोधित किया. सभी ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया तथा उनके विचारों पर चलने का निर्णय लिया. इस मौके पर प्रेमलाल सादा, मो नईमउद्दीन, पप्पू सादा, अनोज सादा, अशोक राम, दीपक राम, दिनेश राम, नरेश राम, सत्यनारायण पासवान, पप्पू राम, राजेश राम, मिश्री राम, फूलगेन राम सहित कार्यकर्त्ता तथा आम नागरिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel