25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बंद में शामिल होगी कांग्रेसः जिलाध्यक्ष

बिहार बंद में शामिल होगी कांग्रेसः जिलाध्यक्ष

मतदाता पुनरीक्षण, माय बहिन मान योजना व बिहार बंद को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक ने की बैठक सहरसा . जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर्यवेक्षक राज बहादुर निषाद की उपस्थिति व जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में गहन मतदाता पुनरीक्षण, माय बहिन मान योजना बुधवार को बिहार बंद की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते पर्यवेक्षक ने कहा कि बिहार में भाजपा की डबल इंजन की सरकार अपना जनाधिकार खो चुकी है. बिहार निर्वाचन आयोग का सहारा लेकर गहन मतदाता पुनरीक्षण के बहाने शोषित, गरीब व विशेष कर अल्पसंख्यक को मताधिकार के अधिकार से वंचित करना चाहती है. जो एक महीने के अंदर यह संभव नहीं है. इसके पहले मोदी जी ने महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों में चुनावी खेल कर बेईमानी के रास्ते से चुनाव जीता है. भाजपा के नस-नस में बेईमानी है. नीतीश जी को भी सुशासन व कानून का राज कायम करने के लिए जनता ने इन्हें मुख्यमंत्री बनाया था. लेकिन इनके राज में कानून राज तो दूर कोई भी सुरक्षित नहीं है. रोज राज्य में हत्याएं हो रही है. नीतीश ज़ी को अपनी जवाबदेही स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें देना चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि हर घर जाकर जनता को मतदाता गणना का फार्म भरवाएं व माई बहिन मान योजना की जानकारी साझा करें. जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि नौ जुलाई को महागठबंधन के बिहार बंद में कांग्रेस शामिल होगी एवं चुनाव आयोग के तुगलकी फरमान का विरोध करेगी. इसके लिए सभी ट्रेड यूनियनों, जनता एवं व्यापारी भाई से सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की हत्यारी, निकम्मी व भ्रष्ट सरकार को इस चुनाव में बिहार से उखाड़ फेंकना है. जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पार्टी के बीएलए को निर्देश दिया गया है कि मतदाता गणना फॉर्म को भराएं. जिससे एक भी मतदाता वोट से वंचित नहीं रहे एवं भाजपा के साजिश को कामयाब नहीं होने देना है. बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि मो नईम उद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर, मनोज कुमार मिश्र, बद्री प्रसाद यादव, प्रदेश प्रतिनिधि मो मजनू हैदर कैश, रामशरण कुमार, महेंद्र त्यागी, प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, बीरेंद्र पासवान, गमन कुमार सिंह, राम कुमार पासवान, मुसहर समाज प्रदेश अध्यक्ष प्रेम लाल सादा, शोभा कांत झा, दिवाकर गिरी, इला कुमारी, प्रतिभा सिंह डोली, सलमा खातून, बीरेंद्र पासवान, जवाहर झा, भरत झा, प्रमोद कुमार सिंह, अब्दुल नकीम, बैधनाथ झा, दीपक कुमार साहू, शिव कुमार सादा, गौरी कांत झा, सुमन यादव, चंदन कुमार यादव, शिवम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel