सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में आमजन की सुविधा के लिए कई महीने पहले सार्वजनिक शौचालय का निर्माण तो आखिरकार पूरा हो गया है, लेकिन आज तक इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है. परिणाम स्वरूप, कार्यालय आने वाले लोगों को और विशेषकर महिलाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार यह शौचालय षष्ठम वित्त आयोग के तहत सात लाख, 49 हजार 700 रुपये की लागत से निर्मित हुआ है. योजना को प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी की अनुशंसा पर मंजूरी मिली थी और इसका शिलान्यास 10 मई 2023 को उनके कर-कमलों द्वारा किया गया था. उस मौके पर तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार भी मौजूद थे.
निर्माण कार्य पूरा, लेकिन बिजली बाधा बनी रोड़ा
इस शौचालय निर्माण का कार्य अभिकर्ता प्रभात रंजन त्रिपाठी द्वारा पूर्ण कर लिया गया है. श्री त्रिपाठी के अनुसार अब केवल इसे चालू करने की प्रशासनिक प्रक्रिया शेष है. वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शौचालय संचालन में बिजली कनेक्शन की समस्या अड़चन बन रही है. उन्होंने कहा कि इस विषय में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर से पहले भी बातचीत हुई थी. एक सप्ताह के अंदर फिर से संपर्क कर समस्या का समाधान कराया जायेगा.
लोगों में नाराजगी, जल्द चालू करने की मांग
प्रखंड कार्यालय में दैनिक कार्यों से आने वाले लोग, खासकर महिलाएं, इस सुविधा के अभाव में विकल्पहीनता से जूझ रही हैं. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि सार्वजनिक सुविधा को चालू कर आमजन को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है