भीषण सड़क हादसा में बुजुर्ग दंपति की मौत पत्नी का शव सड़क किनारे से बरामद, पति का शव गायब आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक जाम रखा यातायात सौरबाजार . सड़क दुघर्टना में एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गयी है. घटना सौरबाजार-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर मंगलवार अहले सुबह घटित हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित करते हुए दोषी वाहन चालक को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई करते हुए उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ पंचायत के वार्ड नंबर 2 चकला गांव निवासी 60 वर्षीय भरत राम और उनकी पत्नी 55 वर्षीय श्यामा देवी मंगलवार की अहले सुबह सौरबाजार-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर अपने दरवाजे के सामने टहल रहे थे. तभी सोनवर्षाराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन दोनों को रौंदते हुए निकल गया. श्यामा देवी का शव तो उनके दरवाजे के सामने सड़क किनारे पड़ा था, जबकि भरत राम का शव गायब है. जिसका कोई पता नहीं चल पाया है. खोजबीन के दौरान भरत राम का कुछ कपड़ा प्रखंड मुख्यालय के समीप बैंक ऑफ इंडिया शाखा के आगे फेंका हुआ मिला है. जबकि शरीर का कुछ हिस्सा अजगैबा गांव के सामने रोड पर गिरा पाया गया. जिससे आशंका जतायी जा रही है कि धक्का मारने वाला वाहन चालक हीं उनके शव को घसीटते हुए अपने साथ ले गया. घटना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीण मुख्य सड़क को जामकर मृतक बुजुर्ग का शव बरामद कराने, दोषी वाहन चालक को गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. जाम के कारण सड़क के दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना पर सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व जाम हटाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव बरामद करने से पहले जाम हटाने से साफ साफ मना कर दिया. चार घंटा जाम रहने के बाद सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, बैजनाथपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश ठाकुर समेत कई थाने की पुलिस बल के साथ सदर एसडीपीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंचे व भारी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया. जिसके बाद यातायात बहाल हो पाया. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और दूसरे शव को खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एसएफएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर कुछ सैंपल इकट्ठा किये हैं. जिससे अनुसंधान में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है