सामाज में युवाओं के बीच नशा सेवन के विरूद्ध जागरूकता चलाकर दुष्परिणाम के बारे में करें जागरूकः डीआईजी सहरसा . पुलिस उप महानिरीक्षक कोसी क्षेत्र मनोज कुमार द्वारा कोरेक्स बरामदगी से संबंधित कांडों के आरोपित अभियुक्तों की उसकी वर्त्तमान गतिविधि के सत्यापन के लिए कार्यालय में उपस्थित कराया जा रहा है. इसी संदर्भ में शनिवार को बिहरा थाना क्षेत्र के तीन आरोपत्रितों को थानाध्यक्ष बिहरा द्वारा उपस्थित किया गया. आरोपत्रित रूपक रजक (काल्पनिक नाम) ने बताया गया कि इसको घर में कोई नहीं मानता था. जिस कारण से अवैध कोरेक्स के कारोबार में जाने के लिए मजबूर हुआ. केस में जमानत कराने में काफी आर्थिक नुकसान हुआ. जिस कारण से इसकी परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो गयी. तीनों आरोपितों द्वारा स्वीकार किया गया कि पैसे के लालच में अवैध कोरेक्स के कारोबार में शामिल हो गये थे. जिस कारण से इनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गयी एवं समाज में भी लोग अच्छी नजरों से नहीं देखते हैं. जेल जाने से इन लोगों के बच्चों एवं परिवार पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. उनलोगों ने समाज के लोगों से इस प्रकार की गलत गतिविधियों, अवैध कारोबार में शामिल नहीं होने की अपील की. रूपक रजक वर्तमान में बिजली मिस्त्री का काम कर अपना एवं अपने परिवार का जीवन-यापन कर रहा है. दो अन्य आरोपित चुनचुन भारती एवं अमर कुमार भी दिल्ली, गुरुग्राम में रहकर जूस बेचने का काम कर रहा है एवं इनके द्वारा अपने परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है. पुलिस उप महानिरीक्षक ने आम जनता, जन प्रतिनिधि, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से अनुरोध किया कि सामाज में युवाओं के बीच नशा सेवन के प्रचलन के विरूद्ध जागरूकता चलाकर लोगों के इसके दुष्परिणाम के बारे में संवेदनशील करे. अवैध कोरेक्स, स्मैक के कारोबार के संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित करें. उन्होंने कहा कि अवैध स्मैक का कारोबार करने वाले के विरूद्ध विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पांच व्यक्तियों को 2.06 ग्राम अवैध स्मैक, स्मैक तौलने वाला तराजू, रेपर, सात माेबाइल एवं तीन मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. अवैध स्मैक का व्यापार, कारोबार करने वाले के विरूद्ध पुलिस का यह अभियान चलता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है