मारपीट के दौरान ताना था कट्टा, बाजारवासियों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले
पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित करियत बस्ती निवासी बंटी कुमार उर्फ मुसो यादव को पतरघट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ मंगलवार को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पतरघट मुख्य बाजार स्थित यूबीजीबी ग्रामीण बैंक के समीप दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए गश्ती दल में शामिल पुअनि राजकिशोर प्रसाद सिंह को पुलिस बल के साथ भेजा गया. पुलिस वाहन को देखते ही प्रथम पक्ष के अरुण कुमार यादव पिता सुखदेव यादव ग्राम अमृता थाना सोनवर्षाराज के द्वारा बताया गया कि वे अपने परिवार के साथ पतरघट बाजार कुछ जरूरी काम से आया था कि उसी दौरान बंटी कुमार उर्फ मुसो यादव पिता मनोज यादव ग्राम करियत थाना पतरघट द्वारा पूर्व में बकरी चोरी के विवाद को लेकर रंजिश के कारण उनके उपर जान मारने की नियत से कट्टा तान दिया. जिसके बाद बाजार वासियों के द्वारा तत्परता दिखाते हुए अवैध हथियार के साथ आरोपी को पकड़कर पतरघट पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बंटी के मोबाइल में कट्टा लहराते एक फोटो देखे जाने पर पूछताछ के दौरान बंटी की निशानदेही पर करियत बस्ती स्थित उसके घर की पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने के दौरान उसके बिछावन के अंदर एक कट्टा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि दो कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद होने के मामले में पतरघट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया. उन्होंने बताया कि कांड के अनुसंधानकर्ता अपर थाना अध्यक्ष डोली रानी द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त बंटी कुमार उर्फ मुसो यादव को पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है