मतदाता जागरूकता के लिए निकली साइकिल रैली सहरसा. विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर मंगलवार को समाहरणालय परिसर में जिला प्रशासन व निर्वाचन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का उद्देश्य अर्हता प्राप्त मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने एवं नये मतदाताओं, महिला मतदाताओं, युवाओं, दिव्याग्जनों एवं सभी वर्गों के मतदाताओं को आगामी चुनावों में अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ पर्यावरणीय उत्तरदायित्व से भी जोड़ना था. रैली की शुरुआत समाहरणालय से थाना चौक, महावीर चौक होते हुए मीर टोला, गांधीपथ से वापस विकास भवन तक हुई. जिसका शुभारंभ उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग संजय कुमार निराला, निदेशक डीआरडीए सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग वैभव कुमार, जिला स्वीप आइकॉन जय झा, अपूर्वा प्रियदर्शी एवं अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया. रैली में स्कूलों के बच्चें, कॉलेजों के बच्चें, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आम नागरिकों की बड़ी भागीदारी रहे. सैकड़ों प्रतिभागी सहरसा है तैयार, मतदान करेंगे इस बार, वोट देना है, देश बनाना है, पहले मतदान, फिर जलपान, वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी व एक वोट एक अधिकार जैसे नारों के साथ शहर की सड़कों पर निकले. जिससे पूरे वातावरण में लोकतांत्रिक जागरूकता की भावना प्रबल हुई. रैली का समापन समाहरणालय में हुआ. जहां अधिकारियों ने प्रतिभागियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया. नोडल पदाधिकारी वैभव कुमार ने कहा कि जनभागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत होता है. हम चाहते हैं कि हर मतदाता अपने मताधिकार के महत्व को समझे एवं चुनावों में सक्रिय रूप से भाग ले. इस मौके पर समाहरणालय एवं स्वीप कोषांग के अभिषेक, चंद्रभाल शूलपाणी, किशोर कुमार झा, आशीष कुमार चंदन, प्रिंस गौरव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है