जानकी सहित पैसेंजर ट्रेन चार घंटे देरी से चली सहरसा. जंक्शन पर प्लेटफाॅर्म की कमी व सहरसा मानसी दोहरीकरण नहीं होने के कारण इस रेलखंड पर रोजाना मेल एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन का परिचालन घंटों विलंब से हो रही है. इस कारण सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक यात्रियों को उठानी पड़ती है. बुधवार को भी यही हुआ. 75287 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन के क्रॉसिंग के कारण 03350 दानापुर सहरसा स्पेशल को करीब 45 मिनट तक सोनबरसा कचहरी स्टेशन पर रोक दिया गया. सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन पास होने के बाद दानापुर सहरसा स्पेशल रवाना हुई. ट्रेन विलंब होने से यात्री काफी परेशान हुए. वहीं जंक्शन पर प्लेटफाॅर्म खाली नहीं होने की वजह से जानकी एक्सप्रेस सहित पैसेंजर ट्रेन मानसी सहरसा रेलखंड पर चार घंटे विलंब से चली. 55566 समस्तीपुर सहरसा पैसेंजर ट्रेन पांच घंटा विलंब, 03350 दानापुर सहरसा स्पेशल 60 मिनट विलंब, 15284 जयनगर सहरसा कटिहार जानकी एक्सप्रेस 4 घंटा विलंब, 63350 समस्तीपुर सहरसा पैसेंजर ट्रेन 3 घंटा विलंब, 13228 राजेंद्र नगर सहरसा एक्सप्रेस 30 मिनट विलंब से चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है