जदयू राज्यसभा सांसद से एम्स निर्माण संघर्ष समिति सदस्यों ने मिलकर एम्स की रखी मांग सहरसा . राज्यसभा सांसद एवं जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के सहरसा में एम्स निर्माण पर राज्यसभा में उनकी मांग के समर्थन में एम्स निर्माण संघर्ष समिति व कोसी विकास संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष विनोद कुमार झा, पूर्व जिला पार्षद सह मोर्चा संरक्षक प्रवीण आनंद एवं ओम प्रकाश सिंह ने अपनी मांगों को रखा. संजय झा ने कहा कि उन्होंने राज्यसभा में स्पष्ट कहा व इस पर केंद्र सरकार राजी भी है. दिल्ली एम्स की तर्ज पर उसकी शाखा झज्जर जिले में खुली है. उसी तर्ज पर दरभंगा एम्स का विस्तार सहरसा में किया जायेगा. सांसद से मिलकर उन्हें बधाई देते मोर्चा अध्यक्ष व संरक्षक ने कहा कि सांसद संजय झा मिथिला के सिरमौर हैं. सहरसा में एम्स सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान पर उनका भरोसा आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा. ऑपरेशन सिंदूर पर देश का प्रतिनिधित्व विदेश की धरती पर कर संपूर्ण मिथिला सहित भारत का मान बढाया है. इसके लिए उनका नागरिक अभिनंदन कोसी विकास संघर्ष मोर्चा बहुत जल्द सहरसा में करेगा. मोर्चा के साथियों को सांसद ने कहा कि सहरसा सहित संपूर्ण कोसी का विकास करना उनकी प्राथमिकता है. निकट भविष्य में सहरसा स्वास्थ्य, हवाई सेवा, सड़क विस्तार, फ्लाईओवर में अग्रणी रहेगा. कोसी विकास प्राधिकार सहित जिले के कई अन्य विषयों पर चर्चा हुई. कोसी विकास संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष विनोद कुमार झा और संरक्षक प्रवीण आनंद ने कहा कि बहुत जल्द ही सहरसा में नागरिक अभिनंदन करेंगें एवं एम्स अस्पताल सहित कई अन्य समस्याओं का समाधान भी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है