मॉर्निंग वॉक में गोली मार किया हत्या का प्रयास, जख्मी हालत में सदर अस्पताल में चल रहा इलाज सलखुआ. एक महीना पूरा हुआ नहीं कि शुक्रवार की सुबह एक और पंचायत समिति सदस्य पर जानलेवा हमला हो गया. हालांकि इस हमले में चानन से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार चौधरी बाल-बाल बच गये. जबकि पिछले माह के 3 जून को बदमाशों ने साम्हरखुर्द के पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार सिंह को गोली मार हत्या कर दी थी. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पूर्वी कोसी तटबंध पर मॉर्निंग वॉक कर रहे सलखुआ प्रखंड के चानन 01 के पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार चौधरी को करीब 5 बजे सुबह पूर्वी कोसी तटबंध के 114-115वें किलोमीटर के बीच काझी गांव के सामने एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हत्या करने के उद्देश्य से सीने पर गोली चला दी. हालांकि मॉर्निंग वॉक कर रहे पंचायत समिति सदस्य अजय ने हमलावर द्वारा गोली मारे जाने को देख रक्षा के लिए अपना हाथ उठाया कि बदमाश द्वारा चलायी गोली ढाल बने हाथ को जख्मी कर बाहर निकल गयी. गोली की आवाज पर आसपास के लोगों को आते देख बाइक सवार अपराधी फरार होने में सफल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी को इलाज के लिए सलखुआ अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. जख्मी अजय कुमार चौधरी का घर भी पूर्वी कोसी तटबंध के 111-112वें किलोमीटर के कछार पर कटघड़ा पुनर्वास में है. समिति सदस्य अन्य दिनों की भांति शुक्रवार को भी मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. जख्मी के साथ परिजन व ग्रामीण ने बताया कि आश्चर्य की बात तो यह है कि घटना के 9 घंटे बीत जाने के बावजूद न तो सलखुआ थाना पुलिस व न ही चिड़ैया थाना पुलिस घटनास्थल व जख्मी में घर पर सुधि लेने पहुंची है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार की मानें तो सूचना मिलने के तत्क्षण पुलिस ने मौके पर पहुंचने का प्रयास किया, जहां पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गयी है. बताया गया कि आवेदन मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जायेगी. पुलिस अपना काम मुस्तैदी से कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है