25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढुलमुल पदस्थापन नीति को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय

ढुलमुल पदस्थापन नीति को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय

सफल प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों की हुईं बैठक सहरसा . नगर निगम क्षेत्र के मत्स्यगंधा स्थित होटल कोशी विहार में रविवार को जिले के सफल प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों की बैठक चंदन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मौजूद सभी ने परीक्षा के एक साल बाद भी पदस्थापना नहीं करने को लेकर राज्य सरकार के प्रति गहरा क्षोभ व्यक्त किया. शिक्षकों ने कहा कि जिला आवंटन से नाराज कुछ शिक्षकों के कारण कोर्ट की आड़ में आंख मिचौली का खेल चल रहा है. जबकि राज्य के स्कूलों में स्थायी प्रधान शिक्षक के अभाव में स्कूलों का प्रबंधन बेपटरी हो चुका है. सरकार के उदासीन एवं ढुलमुल पदस्थापन नीति को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त करते चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया. बैठक में सर्वसम्मति से 25 सदस्यों की जिला स्तरीय प्रधान शिक्षक पदस्थापन संघर्ष समिति का गठन किया गया. जिसके संयोजक कमलेश कुमार कमल, सह संयोजक चंदन कुमार, मो मंजर आलम एवं कोषाध्यक्ष रौशन कुमार भगत चुने गये. बैठक में संतोष कुमार पटेल, राजा रमन राय, धनंजय कुमार, रंजू लता, राजीव कुमार राय, विपिन मिस्त्री, सुदर्शन कुमार, अबुल कासिम, छोटेलाल पासवान, राजेश कुमार, राम कुमार, सरोज कुमार साह सहित अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel