21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सौरबाजार व बैजनाथपुर क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की मांग, छात्रों ने लगाई गुहार

सौरबाजार व बैजनाथपुर क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की मांग, छात्रों ने लगाई गुहार

सौरबाजार . जिले के सौरबाजार व बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र में कोई भी सरकारी या निजी डिग्री कॉलेज नहीं रहने के कारण छात्र-छात्राओं को दूरदराज के शहरों की ओर रुख करना पड़ रहा है. इसको लेकर स्थानीय छात्रों, अभिभावकों व शिक्षा प्रेमियों ने एक बार फिर इलाके में डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग को लेकर आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है. सरकार द्वारा दसवीं व इंटर तक की पढ़ाई के लिए पंचायत स्तर पर विद्यालयों को उत्क्रमित कर प्लस टू विद्यालय बनाया गया है. कुछ विद्यालयों में बीपीएससी के माध्यम से शिक्षक भी नियुक्त किये गये हैं. बावजूद इसके इंटर स्तर तक की शिक्षा व्यवस्था में अभी भी मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी हुई है. वहीं डिग्री स्तर की पढ़ाई के लिए कोई व्यवस्था फिलहाल मौजूद नहीं है. स्थानीय विधायक एवं सांसद से पहल की मांग करते हुए लोगों ने बैजनाथपुर डीएल कॉलेज परिसर में प्रस्तावित एसके डिग्री कॉलेज को स्वीकृति देने की अपील की है. कॉलेज के संस्थापक कौशल किशोर ने कहा कि डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए भवन निर्माण सहित सारी आवश्यक संरचनाएं उपलब्ध हैं. लेकिन विश्वविद्यालय एवं सरकारी विभागों की लचर व जटिल प्रक्रिया के चलते अब तक इसकी स्वीकृति नहीं मिल पायी है. छात्रों एवं अभिभावकों का कहना है कि डिग्री कॉलेज की स्वीकृति में हो रही देरी से इस इलाके के हजारों युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है. लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द एसके डिग्री कॉलेज को मान्यता देकर यहां उच्च शिक्षा की पढ़ाई शुरू करने की मांग की. जिससे स्थानीय छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़े एवं शिक्षा सुलभ हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel