सहरसा . कोसी विकास संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष विनोद कुमार झा व संरक्षक सह पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद ने प्रधानमंत्री से जिले में राय बहादुर लक्ष्मी नारायण सिंह संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग की है. भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि बिहार जैसे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य में आज तक एक भी संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं हो सकी है. जिससे राज्य के हजारों होनहार छात्र-छात्राओं को संगीत की उच्च शिक्षा के लिए अन्य राज्यों में पलायन करना पड़ता है. यह ना केवल शैक्षिक असंतुलन का विषय है. बल्कि राज्य की सांस्कृतिक अस्मिता के साथ भी अन्याय है. उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव केवल कोसी ही नहीं बल्कि सीमांचल एवं मिथिलांचल की सांस्कृतिक गरिमा से भी जुड़ा है. राय बहादुर लक्ष्मी नारायण सिंह इस पूरे क्षेत्र के संगीताचार्य, स्वतंत्रता सेनानी सांस्कृतिक संरक्षक माने जाते हैं. उनके दरबार में उस्ताद वजीर खां, उस्ताद अल्लाउद्दीन खां, पंडित जसराज, मिश्र बंधु जैसे महान कलाकारों की प्रस्तुतियां हुई है. उन्होंने कहा कि पंचगछिया संगीत घराना जो सहरसा स्थित है, ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी पहचान बनाई थी. इंग्लैंड में आयोजित ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय संगीत सम्मेलन में इस घराने के प्रतिनिधियों ने उस्ताद अल्लाउद्दीन खां साहब के शिष्य के रूप में भाग लिया था एवं भारतीय शास्त्रीय संगीत की गौरवशाली प्रस्तुति दी थी. उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि सहरसा में राय बहादुर लक्ष्मी नारायण सिंह संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना की जाय. जिससे ना केवल कोसी, सीमांचल एवं मिथिलांचल की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षण मिलेगा. बल्कि बिहार के छात्र-छात्राओं को अपने राज्य में ही संगीत की उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर भी प्राप्त होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है