23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना से सहरसा संध्याकालीन ट्रेन सेवा की मांग को लेकर रेल मंत्री को लिखा पत्र

टना से सहरसा संध्याकालीन ट्रेन सेवा की मांग

सहरसा . कोसी प्रमंडलीय मुख्यालय में आम आवाम की समस्याओं के समाधान को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सह शहर हमारा संघर्ष हमारा के संस्थापक कुमार अमरज्योति ने पटना से सहरसा के लिए संध्याकालीन ट्रेन सेवा देने की मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र प्रेषित किया है. उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र के लोग रेल सुविधाओं के अभाव में काफी परेशानी झेल रहे हैं. इन समस्याओं का समाधान आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पटना से सहरसा के लिए संध्या पांच बजे से नौ बजे के बीच में रेल सुविधा नहीं हैं. जबकि प्रमंडलीय मुख्यालय होने के कारण यहां से सभी राजनीतिक दल चिकित्सीय कार्य, छात्र-छात्राओं को परीक्षा, साक्षात्कार, व्यवसायी के व्यापारिक कार्य के लिए राजधानी पटना आना पड़ता है. शाम में वापस आने के लिए ट्रेन का अभाव है. इस अवधि में गाड़ी की सुविधा दी जाये तो सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के सभी लोग बिना किसी परेशानी के अपना कार्य कर ससमय वापस अपने घर पहुंच सकेंगे. इससे रेल राजस्व की वृद्धि के साथ पटना के भीड़ व ट्रैफिक में भी कभी आयेगी. साथ ही उन्होंने सहरसा से बनारस एवं अयोध्या के लिए रेल सुविधा दिये जाने की मांग की. जिससे राम लाला व काशी विश्वनाथ का दर्शन व पूजा कर सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के लाखों लोग कर सकें व सनातन की नींव और भी मजबूत हो सकेगा. उन्होंने सहरसा, मधेपुरा रेलखंड के पुरानी रेल लाइन को चालू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पुरानी रेल लाइन चालू करने से लंबी रुट के सभी गाड़ियों का परिचालन हो सकेगा. इंजन काे शंटिंग के नाम पर इंधन, ऊर्जा एवं समय बर्बाद की जो बर्बादी होती है, उसे रोका जा सकेगा. इस रेल लाइन के चालू होने से सहरसा बाजार का तीन रेलवे फाटक क्रम संख्या 104, 105 एवं 106 का कोई औचित्य भी नहीं रहेगा. इससे सहरसा में जाम की समस्या काफी हद तक नियंत्रित हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel