विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने सदन में उठाए जनहित के दो अहम मुद्दे
सिमरी बख्तियारपुर. बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने अपने क्षेत्र के दो अत्यंत महत्वपूर्ण जनहित के मुद्दों को सदन में उठाया. उन्होंने क्षेत्रीय जनता की समस्याओं की गूंज विधानसभा तक पहुंचाते हुए सरकार का ध्यान सिमरी बख्तियारपुर से हुसैनचक होते हुए सहरसा जाने वाली सड़क और कोसी नदी पर बने पीपा पुल की ओर आकर्षित किया. विधायक सलाउद्दीन ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर से हुसैन चक होकर सहरसा तक जाने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग काफी संकीर्ण है, जिससे रोज़ाना हजारों लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. खासकर दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के आवागमन में बार-बार जाम की स्थिति बन जाती है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. उन्होंने मांग की कि इस सड़क का अविलंब चौड़ीकरण कराया जाए ताकि जनसामान्य को राहत मिल सके. इसके साथ ही विधायक ने राजनपुर और घोघसम के बीच कोसी नदी पर स्थित पीपा पुल की स्थिति पर भी सरकार का ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस पुल पर पीपों की संख्या कम होने के कारण भारी वाहनों और आपात स्थिति में आवागमन प्रभावित होता है. मानसून के दौरान जलस्तर में बढ़ोतरी से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. इसलिए पुल में पीपों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए ताकि यातायात निर्बाध हो सके और आपात स्थिति में भी लोग सुरक्षित आ-जा सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है