23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहुरिया उप मुखिया पर वार्ड सदस्य हस्ताक्षर में फर्जीवाड़ा का लगाया आरोप

सहुरिया पंचायत में उप मुखिया को लेकर उपाहपोह की स्थिति बनी हुई है.

डीएम ने फिर से जांच के दिये निर्देश

बनमा ईटहरी. सहुरिया पंचायत में उप मुखिया को लेकर उपाहपोह की स्थिति बनी हुई है. हर कोई अपनी दावेदारी को लेकर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी गुलशन कुमार झा के समक्ष अपनी बात रख रहे हैं. बीते 20 दिनों के बाद भी सहुरिया पंचायत में उपमुखिया का चुनाव नहीं हो पाया है, जिससे सरकार की ओर से चलायी जा रही जन कल्याणकारी विकासात्मक कार्य बाधित है. स्थानीय रुपेश यादव, नरेश यादव, सुजीत कुमार, लालो साह समेत अन्य ने कहा कि पद खत्म होने से जन्म प्रमाण पर हस्ताक्षर व मुहर के कारण दर बदर भटकना पड़ रहा है. वहीं मंगलवार को आधे दर्जन से अधिक वार्ड सदस्य ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर ग्राम पंचायत के उप मुखिया पद की मुख्य दावेदार रंजना देवी ने सहमति पत्र में फर्जी हस्ताक्षर के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. वार्ड सदस्या रंजना कुमारी की अगुवाई में आवेदन के माध्यम से कुल 9 वार्ड सदस्यों ने हस्ताक्षर के साथ बीडीओ सौंपा है. आवेदन में वार्ड सदस्या रंजना ने उप मुखिया पर फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल का आरोप की बात कही है. उन्होंने कहा कि जब निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन समर्पित किया गया तो उन्होंने हस्ताक्षर जांच को लेकर कमेटी बनायी, लेकिन कब जांच होगी, यह स्पष्ट किसी भी सदस्य को नहीं बताया गया. जब आज सभी वार्ड सदस्य आये तो बीडीओ ने कहा कि अब कुछ नहीं होगा. समय समाप्त हो गया. वहीं वार्ड सदस्य सदस्य रत्नेश रंजन सिंह, हरदेव कुमार, अमित कुमार यादव, राजकुमार शर्मा, तिलो सादा, कुमधन देवी, रब्बाना खातून, प्रियंका देवी ने जिलाधिकारी व जिला पंचायती राज पदाधिकारी से अपने स्तर से जांच की मांग की है.

इस सबंध में जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि सहुरिया पंचायत में हस्ताक्षर फर्जीवाड़ा की शिकायत आयी है. कमेटी गठित कर फिर से जांच के लिए आदेश दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel