27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायरिया पसार रहा अपना पांव, डॉक्टर की टीम नहीं कर रही है गांव में कैंप

डायरिया पसार रहा अपना पांव, डॉक्टर की टीम नहीं कर रही है गांव में कैंप

रसलपुर पंचायत के वार्ड सात में बीते एक सप्ताह से डायरिया मरीजों की संख्या में वृद्धि, निजी क्लीनिक में इलाज कराने को विवश मरीज बनमा ईटहरी . प्रखंड के रसलपुर पंचायत के वार्ड सात में बीते एक सप्ताह से डायरिया ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं. कुछ तो सोनवर्षाराज के निजी चिकित्सक से इलाज करा रहे हैं. तो कुछ झोलाछाप डॉक्टर के भरोसे घर पर ही इलाज करा रहे हैं. एक-एक घर से तीन चार व्यक्ति बीमारी का शिकार हो चुके हैं. इस बीमारी से बीते दिनों एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग महज एक दिन वहां पर कैंप कर लोगों को दवाई तो दे दी. लेकिन उसके बाद वहां नहीं पहुंची है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आज तक वार्ड में साफ-सफाई नहीं होती है. सड़क के किनारे कचराें का अंबार लगा हुआ है. कचरा जमा होने की वजह से बारिश होते ही दुर्गंध देने लगती है. आस-पास के लोग भी जमा कचरे के ऊपर ही कचरा फेंकते जाते हैं. दुर्गंध से सभी मुहल्ले वासी परेशान हैं. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बताया इसी वार्ड में सड़क पर गंदा पानी जमा रहता है. स्थानीय लोग चापाकल का पानी सड़क पर बहाते हैं. पानी की निकासी नहीं रहने के कारण संक्रमण की स्थिति बनी रहती है. जिसका प्रभाव है कि आज यह मोहल्ला डायरिया की चपेट में धीरे-धीरे आ रहा है. हालांकि जो लोग डायरिया की चपेट में बीते दिनों आए हुए थे. इलाज के बाद वे ठीक हो जा रहे हैं. लेकिन फिर नए मरीजों को डायरिया हो जा रहा है. आक्रोशित ग्रामीण मो राहुल, मो मुजाहीद, मो किताबबुल, मो असलम, मो रिजवान, मो राजा, मो फुदूस, मो सहवाज, मो सत्तार, मो जुबैर, मो आजाद, मो रिजवि, मो आज्जो, मो रेहान, मो दाउद सहित अन्य ने कचरे के समीप खड़े होकर प्रदर्शन कर स्थानीय प्रशासन वह जनप्रतिनिधि के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर्यवेक्षक की बहाली हुई. लेकिन आज तक हमारे वार्ड में साफ सफाई नहीं हुई है. जिस कारण दुर्गंध वातावरण में रहने को विवश हैं. कई बार कचरा हटाने के लिए जनप्रतिनिधि को कहा गया. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं देते हैं. बीमारी फैलने का मूल जड़ यही है. यहां से कचरा हट जाता है तो सबों को बीमारी से मुक्ति मिलेगी. अब भी है डायरिया की चपेट में मरीज प्राप्त जानकारी अनुसार डॉक्टरों की टीम एक दिन वहां पर कैंप करने के बाद नहीं पहुंची है. जब दो दिन बाद प्रभात खबर टीम डायरिया से पीड़ित मरीजों से मिले तो उन्होंने बताया कि दो दिन बीत गए डॉक्टर की टीम अब तक नहीं आई है. इसके बाद सहरसा के सिविल सर्जन कात्यायनी मिश्रा से मोबाइल पर बात करने के बाद उन्होंने भरोसा दिलाया कि डॉक्टर की टीम को भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव करने को कहा है. अभी डायरिया से संक्रमित मरीज है. उनकी देखरेख डॉक्टर की टीम द्वारा हर हाल में करायी जाएगी. इधर डायरिया पीड़ित मो कुर्बान का इलाज सोनवर्षा के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है. उनके परिजन ने बताया कि देर रात से उन्हें बुखार आ रहा था. जिसके बाद आनन-फानन में उसे सोनवर्षाराज ले गये जहां उसकी स्थिति ठीक है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलशन कुमार झा ने बताया कि रसलपुर पंचायत में स्वच्छता पर्यवेक्षक जल्द ही बहाल किए जाएंगे. इसके बाद घर-घर कचरा का उठाव किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जमा कचरे को हटाने के लिए निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel