जल्द दोषियों के गिरफ्तारी की मांग सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार निवासी स्वर्गीय नरेश मोदी के पुत्र ऋतिक मोदी की हत्या के मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसी को लेकर रविवार को पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल बख्तियारपुर थाना पहुंचा और थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार से मुलाकात की.शिष्टमंडल ने थानाध्यक्ष से मामले की अब तक की प्रगति की जानकारी ली और पुलिस की धीमी कार्रवाई पर नाराजगी जतायी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि शीघ्र दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन का रुख अपनाया जायेगा. इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, भाजपा नेता विजय कुमार वीएस, संजीव भगत, सुशील जायसवाल, नीलम भगत, प्रदीप गुप्ता, सुधीर सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ऋतिक की मौत रहस्यमयी स्थिति में हुई थी और इस गंभीर घटना को लेकर पुलिस का अब तक ठोस नतीजे पर ना पहुंचना सवालों के घेरे में है. लोगों की भावना को ध्यान में रखते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है