सहरसा. उद्योग विभाग बिहार सरकार एवं योर स्टोरी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में बिहार आईडिया फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य जिले के जमीनी स्तर के अधिक से अधिक बिजनेस आईडिया, स्टार्ट अप को संकलित कर इसे मार्ग दर्शन एवं आवश्यक पूंजी प्रवाह सुनिश्चित करना है. इसके संस्थापकों को पहचान बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के मीडिया का कवरेज प्रदान करना है. जिले में इस फेस्टिवल का आयोजन तीन चरणों में होगा. प्रथम चरण में जिला स्तर पर 29 जुलाई को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, सहरसा के स्टार्ट अप सेल में, द्वितीय चरण प्रमंडल स्तर पर आठ अगस्त को एवं तृतीय चरण में राज्य स्तर पर मेगा इवेंट अगस्त के चौथे सप्ताह में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. नये आईडिया के संकलन के लिए वेबसाइट, क्यूआर कोड तथा लिंक जारी किया गया है. जिसके माध्यम से कोई भी युवा-युवती कुछ आसान सवालों का जवाब देकर अपने नये बिजनेस आईडिया को विभाग के साथ साझा कर सकते हैं. इन्हें दस लाख रुपये की सीड फीडिंग के पीचिंग राउंड मे सीधा प्रवेश दिया जायेगा. साथ ही तीन लाख रुपये के एक्सीलरेशन प्रोग्राम, शीर्ष उद्योग विशेषज्ञों से मेंटरशिप प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है