26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू यादव के जन्मदिवस पर गरीब बच्चों के बीच किया कॉपी-कलम का वितरण

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिवस को पार्टी ने सद्भावना दिवस के रूप में मनाया.

जिला राजद ने सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जन्मदिवस

सहरसा. वाल्मीकि नगर गांधीपथ में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिवस को पार्टी ने सद्भावना दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर प्रदेश महासचिव सह जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव के नेतृत्व में वाल्मीकि नगर गांधीपथ के महादलित टोला में सैकड़ों गरीब बच्चों के बीच कॉपी एवं कलम का वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य ना केवल बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना था, बल्कि समाज में सद्भाव, समानता और सेवा की भावना को मजबूत करना भी था. मौजूद बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने लालू प्रसाद यादव के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की. कार्यक्रम को संबोधित करते धीरेंद्र यादव ने कहा कि लालू यादव हमेशा से गरीबों, पिछड़ों एवं वंचितों की आवाज रहे हैं. उनका जीवन संघर्ष एवं सेवा की मिसाल है. आज का दिन हम उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने एवं सामाजिक न्याय को मजबूत करने के संकल्प के साथ मना रहे हैं. कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से लालू यादव के दीर्घ जीवन एवं जनसेवा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर जिला अध्यक्ष मो ताहिर, कन्हैया वाल्मीकि, हीरा वाल्मीकि, सुरेंद्र यादव, अभिषेक आनंद, मंसू कुमार, अजय सादा, अनिल सादा, आलोक कुमार, राजू कुमार, प्रियांशु सहित स्थानीय कार्यकर्ता एवं समाजसेवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel