पंचायती राज विभाग की हुई मासिक समीक्षात्मक बैठक सहरसा . जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायती राज विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक में किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. 15वीं वित्त आयोग के तहत प्राप्त राशि के भुगतान की वर्तमान स्थिति समीक्षा क्रम में जिले के पतरघट, कहरा, बनमा ईटहरी, महिषी, सत्तरकटैया, सिमरी बख्तियारपुर, सौरबाजार, नवहट्टा, सोनवर्षा, सलखुआ में क्रमशः आठ प्रतिशत, 14 प्रतिशत, 22 प्रतिशत, 24 प्रतिशत, 27 प्रतिशत, 30 प्रतिशत, 35 प्रतिशत, 38 प्रतिशत, 39 प्रतिशत एवं 51 प्रतिशत राशि का व्यय हुआ है. पतरघट, कहरा सहित अन्य को नियमानुकूल 15वीं वित आयोग के तहत प्राप्ति राशि के व्यय में तेजी लाने के साथ निर्देशित किया. उसी प्रकार 6वीं वित्त आयोग के तहत प्राप्त राशि के नियमानुकूल व्यय में तेजी लाने का निर्देश ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समिति को दिया. मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि जिले के 833 वार्ड में समेकित रूप से 8330 सोलर स्ट्रीट लाइट का संस्थापन किया गया है. निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन निर्माण की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरभि सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है