सहरसा. आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त आम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने शनिवार की संध्या ईवीएम, वीवी पैट प्रदर्शन केंद्र का उद्घाटन किया. सदर अनुमंडल कार्यालय के निकट प्रदर्शन केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र संचालन का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों एवं सभी मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवी पैट से संबंधित सभी जानकारी देना है. जिससे मतदान के दिन किसी भी मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी तरह की कोई कठिनाई नहीं हो. मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेयांश तिवारी, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए वैभव कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित स्वीप कोषांग के अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है