मुख्य सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश सहरसा. जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने सोमवार को सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र के बिहरा व पटोरी पंचायत भ्रमण क्रम में निर्माणाधीन एनएच 327 ई का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने संदर्भित क्षेत्र बिहरा व पटोरी में परिलक्षित भू अर्जन संबंधी दिक्कतों के संबंध के जानकारी प्राप्त की एवं मौके पर मौजूद एनएचएआई के परियोजना निदेशक, कार्यकारी एजेंसी को इसके समाधान के लिए अविलंब आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. कार्यकारी एजेंसी को मुख्य सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करने व अन्य अवसंरचना संबंधित कार्य पूर्ण करने की दिशा में यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. निरीक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता निशांत, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर श्रेयांश तिवारी, परियोजना निदेशक एवं सहायक अभियंता एनएचएआई सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है