सहरसा. 76वें वन महोत्सव के अवसर पर वन विभाग द्वारा संजय गांधी उद्यान में शनिवार को पौधरोपण किया गया. जिलाधिकारी दीपेश कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिंतपल्ली सहित अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण किया. इस मौके पर जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि झारखंड के अलग होने के बाद बिहार में नौ प्रतिशत ही हरियाली रह गयी थी. राज्य सरकार के लगातार प्रयास से यह बढ़कर 15 प्रतिशत हो गयी है. आगामी 2028 तक यह लक्ष्य 17 प्रतिशत तक पहुंचाने का रखा गया है .लेकिन हम इसे 2027 तक प्राप्त कर लेंगे. उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया है. सभी को अपने मां के नाम एक पेड़ लगाकर उसे संरक्षित अवश्य करना चाहिए. ऐसे में हम हरित आवरण को बढ़ायेंगे. जिससे पर्यावरण पर आने वाला खतरा कम होगा. उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली मिशन से गिरते हुए भू जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. सब लोग मिलकर हरित आवरण को बढ़ाएं एवं पर्यावरण को बचाने में अपनी सहभागिता निभाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है