सहरसा. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी नप सह प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा ने 23 जुलाई को होने वाले नगर निगम के विजेता पार्षद के शपथ ग्रहण को लेकर नगर आयुक्त को पत्र प्रेषित किया है. उन्होंने कहा कि नगरपालिका उप निर्वाचन के तहत नगर निगम के वार्ड नंबर 19 के नव निर्वाचित पार्षद को 23 जुलाई के पूर्वाह्न 10:30 बजे नगर निगम सभागार में शपथ ग्रहण कराया जाना है. उन्होंने कहा कि वार्ड 19 के नव निर्वाचित पार्षद अनुप्रिया को नगर निगम सभागार में जिलाधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण कराया जायेगा. इस विशेष अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम की ससमय समूचित व्यवस्था अपने स्तर से करते संबंधित नव निर्वाचित वार्ड पार्षद के ससमय उपस्थिति की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है