सहरसा. सदर मॉडल अस्पताल में शराब पीने के मामले में सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक को आरोप मुक्त कर दिया गया है. वर्ष 2023 के 29 दिसंबर को सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ रौशन लाल, कक्ष सेवक व सदर अस्पताल में तैनात जेएसआईएस कंपनी के निजी सुरक्षागार्ड का शराब के नशे में धुत होकर गिरते पड़ते वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद 31 दिसंबर को सभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. तत्कालीन सिविल सर्जन ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते अस्पताल परिसर में शराब का सेवन करने को लेकर सभी के खिलाफ तत्कालीन मद्य निषेध प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक ललित राम के द्वारा शराब सेवन में संलिप्त रहने एवं शराब सेवन कर अस्पताल परिसर में उपस्थित रहने के आरोप में सदर थाना में मामला दर्ज कराया था. जहां जांच के दौरान चिकित्सक के स्पष्टीकरण और साक्ष्य के अभाव में चिकित्सक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरोप मुक्त कर दिया गया. साथ ही सबूतों के अभाव में सदर अस्पताल में शराब पीने के लगे आरोप से भी चिकित्सक डॉ रौशन लाल को आरोप मुक्त कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है