सोनवर्षाराज. देहद पंचायत के वार्ड नं 4 महादलित टोला में डायरिया की चपेट में आने से दर्जनों महिला, पुरूष व बच्चों के गंभीर रूप से बीमार होने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलते ही सीएचसी प्रभारी चिकित्सक डाॅ लक्ष्मण के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम देहद पहुंच बीमार महिला, पुरूष व बच्चों के इलाज में जुट गयी. मौके पर करीब आधे दर्जन मरीजों को एंबुलेंस से सीएचसी तथा एक गर्भवती महिला सपना कुमारी को सीएचसी लाने के दौरान समय पूर्व बच्चे का जन्म हो जाने पर उसे सदर अस्पताल समुचित इलाज के लिए भेज दिया गया. डायरिया फैलने का मुख्य कारण टंकी का पानी बताया जा रहा है, जो दूषित हो गया है. सूत्र बताते हैं कि पीएचईडी विभाग के द्वारा वार्ड में लगे टंकी की कभी भी विभाग के द्वारा सफाई नहीं करायी जाती है. जिससे स्वच्छ पानी पीने के लिए नहीं मिल पाता है. मिली जानकारी के अनुसार तीन चार दिनों से महादलित टोला के लोग एक-एक कर डायरिया की चपेट में आ रहे थे. कोई नीजी चिकित्सक तो कोई सीएचसी जाकर इलाज करवा रहा था. लेकिन शुक्रवार की रात से स्थिति बिगड़ने लगी और टोला के प्रत्येक घर का एक न एक सदस्य इसकी चपेट में आ गया. तब इसकी सूचना सीएचसी प्रभारी को दी गयी. मेडिकल टीम द्वारा इलाजरत लोगों में सुखदेव की पत्नी 58 वर्षीय रेशमा देवी, श्रीलाल सादा की 64 वर्षीय पत्नी रजिया देवी, चिचो सादा का 40 वर्षीय पुत्र राजो सादा, अभोन सादा की 6 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी, प्रभु सादा का 4 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, मांगीन सादा की 54 वर्षीय पुत्री शांति देवी, वरुण सादा की 7 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी, 48 वर्षीय अविनाश सादा, गौडी सादा की 5 वर्षीय पुत्री दीपिका, कैलाश सादा का 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, सीको सादा की 48 वर्षीय पत्नी समतोलिया देवी, तिनकेश्वर सादा की 32 वर्षीय पत्नी किरण देवी, विनोद सादा की 28 वर्षीय पत्नी प्रमीला देवी, रामदेव सादा की 48 वर्षीय पत्नी कारी देवी, चुनचुन सादा की 28 वर्षीय पत्नी रेखा देवी, तरूण सादा का 3 वर्षीय पुत्र सम्बल कुमार, रघुवीर सादा का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, 45 वर्षीय बिलेठ सादा, इंद्र कुमार का 13 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार, 30 वर्षीय निभुना सादा, सोनेलाल सादा का 15 वर्षीय पुत्र सीमा कुमार, डीलो सादा का 5 वर्षीय पुत्र सम्राट कुमार, इंद्र कुमार की पत्नी फूलमंती देवी, वकील सादा की 4 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी, 19 वर्षीय वरूण सादा, प्रकाश सादा की 35 वर्षीय पत्नी अनिता देवी, नीतीश सादा की 2 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी, भुखन सादा की 35 वर्षीय पत्नी मुलतानन देवी, बिलो मंडल की 14 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी, पारस सादा की 10 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी, महेन्द्र सादा की 10 वर्षीय पुत्री रीना कुमारी, हलधर सादा की 25 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी, मुकेश सादा का 12 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार, सम्पत सादा की 40 वर्षीय पत्नी पुना देवी, गुलाम सादा का 14 वर्षीय पुत्र रवीण कुमार, नरेश सादा का 10 वर्षीय पूत्र सुजीत कुमार, सुरज सादा की 24 वर्षीय पत्नी ललना देवी, सिको सादा की पत्नी रिंकु देवी, बलबीर कुमार आदि शामिल है. इस बाबत पीएचसी प्रभारी डाॅ लक्ष्मण ने कहा कि गंभीर मरिजों का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है. साथ ही प्रभावित टोला में डीडीटी, ब्लिचिंग आदि का छिड़काव करवा दिया गया है.फोटो – सहरसा 18 – जांच करते चिकित्सक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है