यातायात डीएसपी के नेतृत्व में चलाया गया जांच अभियान
सहरसा. निगम क्षेत्र में यातायात नियमों को लेकर अब सख्ती बरती जा रही है. लगातार वाहनों की जांच पड़ताल एवं जुर्माना से वाहन चालकों में हड़कंप है. यातायात नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर अब तीसरी आंख से भी शहरी क्षेत्र में निगरानी शुरू हो गयी है. वहीं नव पदस्थापित यातायात डीएसपी ओमप्रकाश लगातार जांच अभियान चला रहे हैं. इस कड़ी में रविवार को यातायात डीएसपी ओमप्रकाश ने शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर जांच अभियान चलाया एवं नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ऑनलाइन चालान काटा, जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है